तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दुरी है समझता हूँ ,
तुम्हारे बिन मेरी दुनिया अधूरी है समझता हूँ ,
तुम्हे मैं भूल जाऊ ये संभव नहीं लेकिन ,
तुम्ही को भूलना सबसे जरूरी समझता हूँ !
OCT 14, 2023
rohit
इश्क़ है तो शक कैसा,
नहीं है तो हक़ कैसा।
OCT 18, 2023
rohit
पानी अगर शांत हो तो गहराई से मज़ाक नहीं करते।
❤️
OCT 20, 2023
pratyush
खामोशियाँ उसकी मैं देख नहीं सका और मोहब्बत उसने आंखों से बयान कर दी,
बड़ी मुश्किल है ज़बाँ में आँख नहीं आँख में ज़बान नहीं !!
❤️
OCT 24, 2023
rohit
अकेले हम ही शामिल नहीं इस जुर्म में
नज़र जब मिली थी मुस्कुराये तुम भी थे।
1
❤️
rohit
तेरे जाने के बाद जो मे रह जाऊंगा वो मुझसे तो नहीं संभलता
इसलिए पत्थर कर लिया है दिल को अब कही नहीं पिघलता।
— ज़ाकिर खान
❤️
OCT 27, 2023
rohit
ना कर अपने दर्द-ए-दिल को शायरी में तब्दील
लोग और टूट जाते है, हर अल्फ़ाज़ को अपनी दास्ताँ समझ कर।
❤️
NOV 2, 2023
pratyush
बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
ना उस ने क़ैद में रखा ना हम फरार हुए |
❤️
NOV 8, 2023
rohit
कमियां है तो रहने दो,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है।
❤️
NOV 9, 2023
rohit
जो मिल जाता है, वो आम हो जाता है
ख़ास वही है जो काश में है।
❤️
NOV 22, 2023
pratyush
सुबह राख मिली मुझे सिरहाने पर,
कल रात फिर कोई ख्वाब जला होगा
NOV 25, 2023
rohit
दिल न-उम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तोह है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।
— फैज़ अहमद फैज़
DEC 6, 2023
pratyush
कुछ गलतियां जिंदगी भी लाजवाब करती है ,
मंजिले छोड़ रास्ते को इंतख़ाब करती है ,
हमसफ़र चलता रहे, चाहे कुछ दूर तक ही सही ,
बस यही चाहत जिंदगी को ख़ुद राख करती है ।
DEC 7, 2023
pratyush
उसने तो कहा था कि हर शाम हाल पूछेंगे हमारा,
या तो वो बदल गए या उसके शहर में शाम नहीं होती !
DEC 28, 2023
pratyush
बड़ा ही जानलेवा है साहब,
किसी के लिए अहम होने का वहम होना !
SUN, JAN 7
rohit
दिल में इस क़दर मोहब्बत है उनके लिए,
की सोये तो खवाब उनके और जगे तो ख़याल उनके।
WED, JAN 10
pratyush
ज़िन्दगी को तन्हा विरानो में रहने दो,
ये वफ़ा की बात ख्यालो में रहने दो,
हक़ीक़त में आज़माने से दिल टूट जाते है अक्सर,
ये इश्क़, दोस्ती और मोहब्बत किताबो में रहने दो |
rohit
आज वही कल है
जिस कल की तुमहे कल फ़िक्र थी।
❤️
THU, JAN 11
pratyush
सवाल में नहीं रहे जवाब से निकल गए
वो जो अज़ीम लोग थे किताब से निकल गए
वो ख़ुशबुओं की बात तो बहुत पुरानी बात है
नया ये है कि रंग भी गुलाब से निकल गए
उस एक चेहरे ने नज़र पे इस क़दर असर किया
कई हसीन शख़्स मेरे ख़्वाब से निकल गए ||
pratyush
बस एक तेरी ही गली मिली इसे मटकने के लिए,
जब कि सारा जहां था इस दिल को भटकने के लिए |
THU, JAN 18
pratyush
चिराग जलाने से मिटते नही ज़िंदगी के अंधेरे,
अंदर कि रोशनी चाहिए रोशन सफ़र के लिए |
1
❤️
TUE, JAN 23
pratyush
कहाँ तक आसमाँ की हद कहाँ तक उड़ के जाना है,
मुसलसल क़ैद में रह कर परिंदे भूल जाते हैं |
❤️
WED, JAN 24
pratyush
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
हांलाकि उसको मेरे प्यार पे शक आज भी है,
नाव में बैठ के धोए थे उसने हाथ कभी,
पुरे तालाब में मेहँदी की चमक आज भी है|
❤️
THU, JAN 25
pratyush
समस्याएँ इतनी ताक़तवर नहीं होती हैं,
जितना हम इन्हें मान लेते हैं।
कभी सुना है कि–
अंधेरे ने सुबह ही ना होने दी हो।
❤️
SUN, JAN 28
rohit
सोचु तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गयी,
देखु तो एक सक्श मेरा न हुआ।
— जॉन एलिया
rohit
कुछ जीत जाने पे भी जब दिल खुश न हो न,
तब ये समझ लेना की कुछ हार गए हो तुम, जो जीतने से जयदा जरुरी था।
❤️
MON, JAN 29
pratyush
कुछ यूँ उसने मेरे रातों की नींद छीनी है,
दो ही करवटे है, दोनों तरफ बेचैनी है|
1
❤️
WED, FEB 7
pratyush
प्यार में कोई दवा क्या है दुआ क्या है,
जो हुआ उसमें बुरा क्या है भला क्या है।
वो हमे मिल जाए तो हसरत नहीं है कुछ,
ना मिले तो आरज़ू ही बता फिर क्या है|
❤️
SAT, FEB 10
rohit
जिन्हे नींद नहीं आती उन्हें ही पता होता है,
सुबह होने में कितने ज़माने लगते हैं।
SUN, FEB 11
rohit
इश्क़ हो रहा है उनसे, क्या किया जाये?
रोक लू मैं खुदको, या होने दिया जाय…
SUN, MAR 3
pratyush
चलो ख्वाब पूरे करते है,
इश्क़ शायद अधूरा ही अच्छा है..
❤️
TUE, MAR 5
pratyush
नक़्श की तरह उभरना भी तुम्ही से सीखा,
रफ़्ता रफ़्ता नज़र आना भी तुम्ही से सीखा..
अच्छे शेरों की परख तुम ने ही सिखलाई मुझे,
अपने अंदाज़ से कहना भी तुम्ही से सीखा..
छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा..
FRI, MAR 8
rohit
उसके चेहरे पे इस कदर नूर था,
की उसकी यादों में रोना मंजूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उनको
प्यार तो हमने किया वो तो बेक़सूर था।
pratyush
इश्क़ में बुरी नियत से कुछ सोचा नहीं जाता,
कहा जाता है उसे बेवफा समझा नहीं जाता...
TUE, MAR 12
pratyush
मैं सुधर सुधर के सुधरा हूँ,
फिर से बिगड़ जाऊंगा,
वो बस ये पूछ ले की कैसा हूँ,
मैं इश्क़ में पड़ जाऊंगा...
1
him
Pratyush Vidyarthi
मैं सुधर सुधर के सुधरा हूँ,
फिर से बिगड़ जाऊंगा,
वो बस ये पूछ ले की कैसा हूँ,
मैं इश्क़ में पड़ जाऊंगा...
यूँ जो तकता हूँ आसमान को यूँ,
कोई रहता है आसमान में क्या,
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता,
एक ही शख्स था जहाँ में क्या ...
SUN, MAY 26
rohit
"अब के हम बिछड़े तो शायद कभी खवाबों में मिले,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिले"
❤️
MON, JUN 17
pratyush
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी |
SUN, JUL 14
rohit
तूने अपना पता क्या बदला, हमने तेरी गली आना छोड़ दिया
तुझसे दिल ऐसा लगा की हमने दिल लगाना छोड़ दिया 🫶🏻🫶🏻
MON, JUL 15
rohit
इतना नहीं किसी ने चाहा नहीं होगा तुझे
जितना सिर्फ सोचा ह मैंने,
जिन शहरों के नाम से तू वाकिफ नहीं
वहा तेरे नाम से जानते है मुझे |
SAT, SEP 7
rohit
Rohit Rajan
इतना नहीं किसी ने चाहा नहीं होगा तुझे
जितना सिर्फ सोचा ह मैंने,
जिन शहरों के नाम से तू वाकिफ नहीं
वहा तेरे नाम से जानते है मुझे |
माना की हम अदब से बात नहीं करते,
पर ये मानो की मतलब से बात नहीं करते,
ये नरम लहज़ा प्यारी बातें तेरे लिए है,
हम इस लहज़े में सबसे बात नहीं करते ।।
❤️
THU, SEP 19
rohit
Rohit Rajan
जिन्हे नींद नहीं आती उन्हें ही पता होता है,
सुबह होने में कितने ज़माने लगते हैं।
तेरी आँखे
तेरी आँखे कितनी ख़ूबसूरत है ये बयां करने को गर मुझे लफ्ज़ मिल जाये
तेरी आँखे कितनी ख़ूबसूरत है ये बयां करने को गर मुझे लफ्ज़ मिल जाये
तोह क्या खाक ख़ूबसूरत है तेरी आँखे।